MPSEDC Multi-post Recruitment 2024: मध्य प्रदेश सरकार कर रही 199 पदों पर भर्ती

MPSEDC Multi-post Recruitment 2024: मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन ने हाल ही मे विभिन पदों पर भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है. ये भर्तियां 199 पदों के लिए की जा रही है.

ये भर्तियां सीनियर ट्रेनी, ट्रेनर, असिस्टेंट मैनेजर, और अलग अलग पदों के लिए की जा रही है. MPSEDC Multi-post Recruitment 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 नवंबर को शुरू हो गयी थी. आवेदन करने के अंतिम तिथि 2 दिसंबर है.

जो भी उम्मीदवार इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते है वो mpsedc.mp.gov.in पर जाके तुरंत अप्लाई कर सकते है. जिस भी उम्मीदवार का चयन होगा उसे सैलरी के तौर पे Rs. 30,000-35,000/ हर महीने मिलेंगे। चयन के लिए GATE Score को ध्यान मे रखा जायेगा.


Vacancy Details

ParameterDetails
OrganizationMadhya Pradesh State Electronics Development Corporation (MPSEDC)
Total Vacancies199
Application Start DateNovember 12, 2024
Application End DateDecember 2, 2024
Mode of ApplicationOnline
Official WebsiteMPSEDC Website

Vacancy Details

Post NameNumber of Vacancies
District e-Governance Manager4
Senior Trainer16
Trainer14
Assistant e-Governance Manager165

Eligibility Criteria

QualificationDetails
Educational QualificationBE/B.Tech/MCA/M.Sc in CS or IT from a recognized university

Age Limit

Minimum AgeMaximum AgeAge Relaxation
18 years40 years5 years for SC/ST/OBC/Female candidates

Salary Details

Post NameMonthly Salary (₹)
District e-Governance Manager35,000
Senior Trainer & Trainer30,000
Assistant e-Governance ManagerNot specified

Selection Process

StageDescription
Merit-BasedSelection based on qualifications

How to Apply for MPSEDC Multi-post Recruitment 2024?

  • जो भी उम्मीदवार MPSEDC Multi-post Recruitment के लिए आवेदन करना चाहता है वो https://services.mp.gov.in पर जाए.
  • अब रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करे.
  • एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरना शुरू कर दे.
  • अब फॉर्म मे नाम, क्वालिफिकेशन और बाकी जानकारी फॉर्म मे भर दे.
  • अब सारे मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करके एप्लीकेशन फॉर्म भर दे.
  • आखिर मे एप्लीकेशन फीस भर के फॉर्म सबमिट कर, फॉर्म का प्रिंट निकाल ले.

MPSEDC Multi-post Recruitment 2024 Notification – यहाँ देखे

Leave a Comment